Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीए फाउंडेशन और इंटर का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड

CA Foundation Result

CA Foundation Result

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से CA फाउंडेशन और इंटरमीडिएट एग्जाम रिजल्ट की डेट घोषित कर दी गई है। नतीजे 30 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे। एग्जाम में शामिल कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in, icai.org या icaiexam.icai.org पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। अभ्यर्थी यहां बताए जा रहे स्टेप्स के जरिए आसानी से स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।

CA इंटरमीडिएट परीक्षाओं का आयोजन 12 सितंबर से 23 सितंबर के बीच किया गया था। सीए इंटर ग्रुप का एग्जाम 12, 14 और 17 सितंबर को आयोजित किया गया था। वहीं इंटर ग्रुप 2 की परीक्षाएं 19, 21 और 23 सितंबर को हुईं थी। सीए फाउंडेशन परीक्षा 13, 15, 18 और 20 सितंबर को आयोजित किया गया था।

ऐसे चेक कर सकते हैं स्कोरकार्ड

– ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाएं।
– यहां सीए फाउंडेशन और इंटर फाइनल रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
– अब रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर आदि डिटेल दर्ज करें।
– स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
– अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।

CA 2025 परीक्षा की डेट जारी

वहीं CA फाउंडेशन और इंटर परीक्षा 2025 की डेट जारी कर दी गई है। जारी आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 12, 14, 16 और 18 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। वहीं सीए इंटरमीडिएट कोर्स की परीक्षा ग्रुप I के लिए 11, 13 और 15 जनवरी और ग्रुप II के लिए 17, 19 और 21 जनवरी को होगी।

‘बीजेपी सरकार का जनता को पैगाम, न रहें हमारे भरोसे, रखें खुद का ध्यान’, प्रदूषण पर अखिलेश यादव का तंज

फाउंडेशन कोर्स पेपर I और II दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे और पेपर 3 और 4 सभी दिनों में दोपहर 2 से 4 बजे तक होंगे। इंटरमीडिएट कोर्स के सभी पेपर प्रत्येक दिन दोपहर 2 से 5 बजे तक होगा। फाउंडेशन परीक्षा के पेपर 3 और 4 में कोई एडवांस रीडिंग टाइम नहीं होगी। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी शेड्यूल को चेक कर सकते हैं।

Exit mobile version