Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट बैठक शुरू

Cabinet meeting

केबिनेट मीटिंग जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। ये बैठक ऐसे वक्त में हो रही है जब कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है और आज आंदोलन का 14वां दिन है। बता दें कि केंद्रीय कैबिनेट की बैठक अक्सर बुधवार को ही होती है, दोपहर 3 बजे कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी दी जाएगी।

भारत बंद के एक दिन बाद आज किसानों और सरकार में आज कृषि कानून को लेकर बैठक होनी थी। हालांकि, बीते दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और किसान नेताओं के बीच हुई बैठक के बाद इसे टाल दिया गया। बुधवार को ही किसानों को सरकार की ओर से एक प्रस्ताव भेजा जाएगा, जिसमें कुछ संशोधन शामिल होंगे।

भारतीय रेलवे ने ट्रेन टिकट बुक कराने के नियम में किया बदलाव

इन प्रस्तावों के आधार पर ही किसान नेता आपस में बैठक करेंगे और उसके बाद आगे की रूपरेखा तय की जाएगी। किसान नेता राकेश टिकैत के मुताबिक, आज शाम तक सारी स्थिति साफ हो जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कई मौकों पर किसानों के लिए लाए गए कानूनों को ऐतिहासिक बता चुके हैं। पीएम मोदी समेत पूरी सरकार ने विपक्षी पार्टियों को कृषि कानून के मसले पर गुमराह करने का आरोप लगाया। केंद्र सरकार ने भरोसा दिलाया है कि नए कानूनों को लागू होने के बाद भी MSP और मंडी सिस्टम पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

देश में कोरोना के 32,080 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 97.35 लाख हुई

आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से किसानों को कृषि कानून में कुछ संशोधन के संकेत दिए गए हैं, हालांकि कानून बरकरार रहेंगे। MSP, मंडी सिस्टम, प्राइवेट प्लेयर्स के मसले पर किसानों की जो दिक्कतें हैं उनको देखकर सरकार कुछ संशोधन कर सकती है।

Exit mobile version