नई दिल्ली। कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान की रविवार को जान ले ली। चौहान दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) में भी उच्च पदों पर रहे चुके थे। इससे पहले दो अगस्त को कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण की भी कोरोना की वजह से जान जा चुकी है। इस बीच देश में अब तक करीब 50 हजार से अधिक संक्रमितों की जान जा चुकी है।
गुजरात में भीषण सड़क हादसा : दो कारों की टक्कर में 5 की मौत, चार अन्य घायल
गुरुग्राम में कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। इसके बाद उन्हें 36 घंटे तक जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया था, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती 73 वर्षीय चौहान अरसे से किडनी और उच्च रक्तचाप संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। जहां रविवार शाम सवा चार बजे उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को गढ़मुक्तेश्वर में किया जाएगा। प्रदेश कैबिनेट की शाम को हुई बैठक में शोक प्रस्ताव पारित कर चौहान को श्रद्धांजलि दी गई।
जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक प्रक्रिया शुरू होने से पहले संयुक्त सरकार का बन सकता है खाका
इसके बाद निरंतर आंकड़ा 60 हजार से ऊपर ही चल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में 18 जून को कोरोना से मृत्युदर 3.33 फीसदी थी जो अब गिरकर 1.93 फीसदी हो गई है जो दुनिया में सबसे कम है।
अगस्त में एक हजार से कम मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले 11 अगस्त को 956 मामले सामने आए थे। दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 1,52,580 हो गई है, जिनमें 1,37,561 लोग ठीक हो गए हैं।