प्रयागराज। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी और प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने सोमवार को नैनी क्षेत्र में 339.14 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
नन्दी ने कहा कि नैनी के करीब नौ स्थानों पर सड़क, नाली, नाला और खड़ंजा न होने से हो रही समस्याओं का जल्द ही समाधान हो जाएगा।
इस अवसर पर नैनी स्थित एफसीआई रोड पर इंदलपुर रोड से चकलाल मोहम्मद नाला 43.42 लाख से निर्माण का शिलान्यास, इंदलपुर खान चौराहा से नयापुल अंडरपास होते हुए इंदलपुर आबादी तक सड़क के बाईं ओर क्षतिग्रस्त नाले का 49.63 लाख से पुनर्निर्माण, नैनी गंगोत्रीनगर में गामा पांडे के मकान से इंदलपुर रोड तक 94.52 लाख से नाला निर्माण, डांडी के गोमती नगर में 4.83 लाख से नाली एवं इंटरलॉकिंग कार्य।
यूपी में 17 अपर पुलिस अधीक्षकों का हुआ तबादला, देखें पूरी लिस्ट
मड़ौका रोड पर लगन गेस्ट हाउस से रीवा रोड की पुलिया तक 119.34 लाख से नाला निर्माण, डांडी में प्राथमिक विद्यालय के निकट 5.50 लाख से नाली एवं इंटरलॉकिंग कार्य, ग्राम दांडी में अल्कापुरम कॉलोनी में 9.18 लाख से इन्टरलॉकिंग कार्य, डांडी रीवा मार्ग पर 8.57 लाख से नाली एवं गली निर्माण कार्य तथा डांडी नैनी रीवा मुख्य मार्ग पर 4.15 लाख से गली एवं इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास किया।