Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हवा में लटकी 8 जिंदगी, सांसे बचाने की जंग जारी

cable car

cable car stuck

शिमला। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर एक ट्रिंबर ट्रेल रोपवे में केबल कार में आठ लोग फंस गए हैं। पिछले दो घंटे से यह केबल कार (Cable Car) हवा में फंसी हुई है। इसमें आठ पर्यटक सवार हैं।

हवा में फंसे लोगों के बचाव के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। फंसे हुए सभी लोग टूरिस्ट हैं, इनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। सोलन से कांग्रेस विधायक कर्नल धनी राम शांडिल ने बताया है कि डीसी से की बात गई है।

शांडिल बोले कि जल्द सबको सुरक्षित निकाला जाएगा और सेना की मदद ली जाएगी। तकनीकी खामी के वजह से यह केबल कार बीच रास्ते में अटक गई है और इस वजह से परेशानी आई है।

केबल कार के अंदर फंसे लोगों के वीडियो भी सामने आए हैं। वीडियो के जरिये लोग उन्हें रेस्क्यू करने की अपील कर रहे हैं, एक शख्स ने बताया कि वह डेढ़ घंटे से ट्रॉली के अंदर फंसे हैं और कोई मदद नहीं मिली है। हालांकि, हवा में अटके लोगों को निकालने के प्रयास शुरु कर दिए गए हैं और राहत और बचाव का काम जारी है।

उत्तराखंड देवभूमि के साथ ही वीर भूमि और सैन्य भूमि भी : सीएम धामी

बता दें कि ऐसा ही हादसा 13 अक्टूबर 1992 को हुआ था, जब डॉकिंग स्टेशन के पास हॉलेज केबल टूट गई। इस दौरान 11 यात्रियों को ले जा रही केबल कार पीछे की ओर खिसक गई थी और दहशत में ऑपरेटर नीचे कूद गया था। ऑपरेटर का सिर एक चट्टान से टकराने की वजह से उसकी मृत्यु हो गई थी।

Exit mobile version