नई दिल्ली| आज आधार कार्ड की उपयोगिता के बारे में अधिकतर लोग जान चुके हैं। पैन कार्ड हो या राशन कार्ड या फिर मतदाता पहचान पत्र, इन्हें बनवाने के लिए 12 अंकों का आधार सारी मुश्किल आसान कर देता है। चाहे आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हो या NREGS जॉब्स कार्ड या फिर बैंक में खाता ही क्यों न खुलवाना हो, आधार हर जगह मांगा जा रहा है।
सुनील मित्तल ने कहा- मौजूदा दरों पर बाजार में बने रहना मुश्किल
पिछले दिनों वित्तमंत्री सीतारमण ने कहा, ”प्रत्येक खाता 31 मार्च, 2021 तक आधार से जुड़ना चाहिए और जहां भी जरूरी तथा लागू हो, पैन से उसे जोड़ा जाना चाहिए।” अगर आपके घर में किसी का आधार कार्ड नहीं बना है तो आपको अवश्य बनवा लेना चाहिए। इसके लिए कौन से डाक्यूमेंट लगेंगे, यह जानने के लिए बस आपको केवल 1947 नंबर पर कॉल करना है। अगर आप यह भी नहीं करना चाहते तो इस लिंक (https://uidai.gov.in/images/commdoc/valid_documents_list.pdf) पर क्लिक करके देख सकते हैं।
बता दें आधार को भारत में रहने वाले लोगों के लिए इसलिए लागू किया गया था जिससे कि वो एक ही पहचान पत्र को कई जगह इस्तेमाल कर सकें। यह सिर्फ एक पहचान पत्र नंबर से कहीं ज्यादा है। हालांकि ऐसी बात नहीं है कि सिर्फ भारतीय आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं ।