Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर से बुला कर प्रापर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

shot to dead

छात्र नेता को मारी गोली

उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के भरथना क्षेत्र में एक प्रापर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या कर दी गई ।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि ब्रजराजनगर में हत्या की वारदात रात करीब सात बजे हुयी जब दो अंजान शख्स प्रापर्टी डीलर सत्तार सिंह यादव के घर आए और उसे घर से बुला कर गोलियों को मार कर फरार हो गए ।

प्रापर्टी डीलर की देर शाम हुई हत्या से भरथना में सनसनी फैल गई है पुलिस हत्या की वारदात को लेकर के अलर्ट हो गई है । हत्यारों की सरगर्मी से तलाश करने में पुलिस की कई टीमें जुट गई है ।

पत्रकार के घर से चोर जेवरात समेत हजारों की नगद ले कर हुए फरार

परिजनो ने पुलिस को बताया कि गोली लगने के बाद सत्तार सिंह को घायल अवस्था में इटावा के निजी अस्पताल में कराया गया लेकिन डाक्टरों ने नाजुक स्थिति बताकर के जिला अस्पताल भेज दिया । जिला अस्पताल पहुंचने के बाद उनकी मौत हो गई ।

प्रारंभिक तौर पर हत्या की वजह प्रापर्टी का विवाद बड़ी वजह माना जा रहा है । हत्या के पीछे कई करोड़ की प्रापर्टी का विवाद बताया जा रहा है । भर्थना मे एक जमीन के विवाद के अलावा इटावा शहर मे 18000 वर्ग फुट पर जमीन पर कब्जे को लेकर कईयो नामी भू माफियाओ से सत्तार सिंह यादव का विवाद चल रहा था।

देसी शराब के तीन तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, भारी मात्रा में शराब बरामद

मृतक के पुत्र ने कई लोग पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं जिनमें पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी के नाम भी शामिल हैं।

Exit mobile version