उत्तर प्रदेश से सटे गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के कोतवालपुर गांव में सुबह करीब 3 बजे कार सवार बदमाशों ने बुजुर्ग को घर से बाहर बुलाया। इसके बाद बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली बरसाकर उनकी हत्या कर दी और फरार हो गए।
गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के लोग घर से बाहर आ गए। फिर गम्भीर रूप से घायल अवस्था में बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आगरा हाइवे पर बस और ट्रक में भीषण टक्कर, दस यात्रियों की मौत, 10 से ज्यादा घायल
वहीं, घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर एसपी ग्रामीण ईरज राजा, डीएसपी अतुल कुमार सोनकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई।
पुलिस के मुताबिक, मृतक के दामाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। उसको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।