Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ओवरटेक कर रहे बाइक सवार को ऊंट ने सिखाया ऐसा सबक

Man Trying To Overtake Camles

Man Trying To Overtake Camles

लाइफस्टाइल डेस्क। सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख आप अपनी हंसी बिल्कुल नहीं रोक पाएंगे। इस वीडियो में ऊंट ने जिस अंदाज में व्यक्ति को यातायात नियमों का पालन करना सिखाया है। वह काबिलेतारीफ है। वीडियो को देख आपको दिवंगत राज कपूर की याद आ जाएगी। जब उन्होंने मेरा नाम जोकर फिल्म में एक गाना गाया है। जबकि गाने को दिवगंत गायक मन्ना डे ने गाया था। इस गाने का मुखड़ा कुछ इस प्रकार है-

इस वीडियो में ऊंट भी इसी अंदाज में बाइक सवार को यातायात के नियम सिखा रहा है। वीडियो में साफ़ देखा जा रहा है कि दो व्यक्ति कई ऊंटों को एक साथ कहीं ले जा रहे हैं। वीडियो देख ऐसा लगता है कि शायद ऊंट के वाकिंग का समय है। ऊंट भी मस्त होकर मॉर्निंग वॉक यानी सुबह की सैर का आनंद ले रहे हैं।

तभी एक बाइक सवार ऊंट की बाईं तरफ से ओवरटेक यानी आगे निकलने की कोशिश करता है। ऊंट को यह नागवार लगता है और वह अपने पिछले पैर से बाइक पर एक जोरदार लात मारता है। इससे बाइक सवार का संतुलन बिगड़ जाता है। हालांकि, उसे कोई चोट नहीं आती है, लेकिन ऊंट के किक से उसे समझ में आ जाता है कि दुर्घटना से देर सही। इसीलिए हमेशा यातायात के नियमों का पालन करें और कभी भी ओवरटेकिंग करने की कोशिश बिल्कुल न करें।

Exit mobile version