अयोध्या। शनिवार को हैरिंग्टनगंज विकासखंड मुख्यालय पर दिव्यांग जनों हेतु कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें ट्राई सायकिल के लिए 35, व्हील चेयर के 06, बैशाखी के 01, कान मशीन के 02, छडी के 01, एवं एमआर किट के लिए 10, और यूडीआईडी कार्ड के 2 दिब्यांग जनों को चिन्हांकित किया गया।
भारतीय जन सम्मान पार्टी एक, मिशन अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति का होगा विकास
हैरिंग्टनगंज विकासखंड मुख्यालय पर आयोजित कृत्रिम अंग सहायक उपकरण चिन्हांकन शिविर में नाक कान गला विशेषज्ञ डॉक्टर अमित कुमार राय हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीण बरनवाल एवं नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ लक्ष्मण मिश्रा ने दिव्यांग जनों का परीक्षण किया।
दिव्यांग विभाग के अंकित कुमार उपाध्याय एवं विनोद कुमार ने बताया कि ट्राई साइकिल के लिए 35, व्हीलचेयर के लिए 6, वैशाखी के लिए एक, कान मशीन के लिए दो, छड़ी के लिए एक, एम आर किट के लिए 10, एवं यूडी आईडी कार्ड के लिए दो लोग पात्र पाए गए।