Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लोकसभा चुनाव से पहले मतदाता बनने के लिए चलेगा अभियान, जानें आवेदन की प्रक्रिया

Voter

Voter

लखनऊ। चुनाव आयोग 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को मतदाता (Voter) बनाने के लिए 27 अक्तूबर से 11 दिसंबर के बीच विशेष अभियान चलाएगा। शनिवार या रविवार को निर्धारित की जाने वाली छह विशेष तारीखों पर सूची में नाम जुड़वाने, घटाने या संशोधन के लिए प्रत्येक बूथ पर बीएलओ की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसे लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी कवायद माना जा रहा है।

आयोग 10 जनवरी को अपनी मतदाता सूची (Voter List) प्रकाशित करेगा। उससे पहले शुरू की जा रही इस प्रक्रिया के दौरान आपत्तियां और दावों के साथ एक से दूसरे स्थान पर वोट ट्रांसफर कराने वाले भी आवेदन दे सकेंगे। सूत्रों के मुताबिक, इन छह विशेष तारीखों की शीघ्र ही घोषणा की जाएगी।

यहां कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

सूची में नाम जुड़वाने या संशोधन के लिए आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in या वोटर हेल्पलाइन एप (Voter Helpline App) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह सुविधा नामांकन की अंतिम तिथि से 8-10 दिन पहले तक जारी रहेगी, ताकि नामांकन की अंतिम तारीख पर सूची में संशोधन की प्रक्रिया पूरी की जा सके।

स्थान बदलने पर भरें फॉर्म-8

पहली बार नाम शामिल करवाने यानी नए पंजीकरण के लिए फॉर्म-6 भरना होगा। सूची से नाम कटवाने या इससे संबंधित आपत्तियों के लिए फॉर्म-7, आवास परिवर्तन या मतदाता फोटो पहचान पत्र में संशोधन के लिए फॉर्म-8, एक से दूसरे विधानसभा क्षेत्र, एक जिले से दूसरे में या एक ही विधानसभा क्षेत्र में एक से दूसरे स्थान पर रहने वाले नए क्षेत्र की सूची में शामिल होने के लिए फॉर्म-6 के बजाय फॉर्म-8 भरना होगा।

कोई भी पात्र वोटर बनने से न छूटे

यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा का कहना है कि हमारा प्रयास है कि अर्हता पूरी करने वाले सभी नागरिकों का नाम मतदाता सूची में शामिल हो।

पांच राज्यों में बजा चुनावी बिगुल, हर राज्य में बढ़ी सीएम योगी की डिमांड

अगर उनके पहचान पत्र में किसी तरह के संशोधन की आवश्यकता है, तो वो भी समय रहते पूरा लें। इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

Exit mobile version