Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कई महीनों से घूम रहे तेंदुआ और बाघिन को पकड़ने का अभियान शुरू

Campaign to capture leopard and tigress started

Campaign to capture leopard and tigress started

बरेली के त्रिशूल वायु सेना परिसर में विचरण कर रहे तेंदुए और वीरान पड़ी रबड़ फैक्ट्री में कई महीनों से घूम रही बाघिन को पकड़ने के लिए वन्य जंतु विशेषज्ञों ने एक विशेष रणनीति के तहत दोनों स्थानों पर विशेष अभियान शुरू किया है।

बरेली के मुख्य वन संरक्षक ललित वर्मा ने रविवार को बताया कि वायुसेना परिसर में घुसे तेंदुए को पकड़ने के लिए विशेषज्ञों की टीम ने परिसर में पहुंचकर गश्त शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पूर्व में बनाई गई कार्ययोजना में भी कुछ बदलाव किया गया है और इसके परिणाम जल्द सामने आने की संभावना है।

भोपाल बनेगा विकास और कानून व्यवस्था का मॉडल : शिवराज सिंह चौहान

वर्मा ने बताया कि बाघिन को पकड़ने में मदद के लिए कानपुर चिड़ियाघर के चिकित्सक आरके सिंह और दुधवा नेशनल पार्क के चिकित्सक दयाराम मंगलवार तक पहुंच जाएंगे। उनका सहयोगी स्टॉफ बरेली पहुंच गया है।

बरेली के डीएफओ भरत लाल ने बताया कि वायसेना परिसर में घुसे तेंदुए को पकड़ने के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व से सेंसर कैमरे भी मंगवाए गए हैं लेकिन विशालकाय क्षेत्रफल वाले वायुसेना परिसर में घनी झाड़ियों के कारण तेंदुआ का कोई पता नहीं लग सका है।

मुख्य वन संरक्षक वर्मा ने बताया कि दुधवा नेशनल पार्क से वन्यजीव विशेषज्ञ डा. प्रेमचंद पांडे के नेतृत्व में टीम शनिवार को बरेली पहुंच गई है।

Exit mobile version