नई दिल्ली| देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (corona) के 13,166 नए केस मिले, 26,968 मरीज ठीक हुए और 302 लोगों की मौत हुई। वहीं, एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 15,163 की कमी आई है। इससे एक दिन पहले बुधवार को 14,148 नए केस मिले थे और 302 लोगों की मौत हुई थी। फिलहाल देश में कुल 1.34 लाख एक्टिव केस हैं।
देश में कोरोना हुआ कमजोर, 24 घंटे में मिले 25920 नए मरीज
कनाडा (Canada) ने गुरुवार को पहले स्वदेशी कोविड वैक्सीन (indigenous covid vaccine) को मंजूरी दे दी है। कोवेफिंज (Covephinge)नाम की इस वैक्सीन (Vaccine)को बायोफर्मासिटिकल फर्म मेडिकैगो (Biopharmaceutical firm Medicago) और उसकी पार्टनर कंपनी ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन (GlaxoSmithKline) ने बनाया है। मेडिकैगो (Medicago) के सीईओ- ताकाशी नागाओ (CEO -Takashi Nagao) ने कोवेफिंज वैक्सीन (Covephinge Vaccine) को महामारी के खिलाफ लड़ाई में कनाडा (Canada) के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया।
(देश में कोरोना की स्थिति)
कुल मामले- 4,28,89,256
कुल रिकवरी- 4,22,36,553
कुल एक्टिव केस- 1,25,537
कुल मौतें- 5,13,226
दिल्ली (Delhi) में घटते कोरोना मामलों को देखते हुए कोरोना पाबंदियों को खत्म किया जा सकता है। शुक्रवार को होने वाली दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक में इसको लेकर फैसला लिया जाएगा।
कोरोना के नए मामलों में आई कमी, 24 घंटे में मिले 27 हजार नये मरीज
इंग्लैंड (England) में गुरुवार को सभी कोरोना पाबंदिया खत्म कर दी गईं। अब किसी भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति को कानूनी सेल्फ आइसोशन के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता। ,
अफ्रीकी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (ACDCP) के अनुसार, बुधवार शाम को अफ्रीका (Africa) में कोरोना(corona)के अब तक 11,146,001 केस दर्ज किए गए हैं।
यूरोपीय यूनियन के हेल्थ रेगुलेटर ने गुरुवार को 12 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों को फाइजर और बायोएनटेक की वैक्सीन के बूस्टर डोज देने की अनुशंसा की। साथ ही 6 से 11 साल उम्र के बच्चों में मॉडर्ना के डोज देने का समर्थन किया।
देश में दम तोड़ता कोरोना, 24 घंटे में मिले 30757 नए मरीज
(WHO) की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन (Soumya Swaminathan) ने गुरुवार को कहा कि अफ्रीका के कुछ देशों में केवल 10% लोगों को ही वैक्सीन के डोज लगे हैं, जबकि कई विकसित देश अपनी 90% आबादी को वैक्सीनेट कर चुके हैं।