Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, आलोचनाओं के बीच लिया फैसला

Justin Trudeau

Justin Trudeau

टोरेंटों। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ( Justin Trudeau) ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने पार्टी नेता के पद से भी इस्तीफा दे दिया है। ये फैसला उन्होंने सरकार और व्यक्तिगत आलोचनाओं के बीच किया है। देश को दिए जा रहे संबोधन के दौरान ट्रूडो ने अपने इस्तीफे का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि यह फैसला उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ लंबी चर्चा के बाद लिया है।

अपने संबोधन में उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी में आंतरिक विवादों ने कामकाज को काफी प्रभावित किया और उनको लगता है कि यह सही समय है पार्टी और देश को नई ऊर्जा और नेतृत्व देने का।’ हालांकि नए नेता के चुने जाने तक जस्टिन ट्रूडो पद पर बने रहेंगे। ट्रूडो ने साल 2013 में लिबरल नेता का पद संभाला था। जस्टिन ट्रूडो 11 सालों से लिबरल पार्टी के नेता और नौ वर्षों से प्रधानमंत्री के पद पर काबिज थे।

अजमेर दरगाह पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से मंगलवार को पेश होगी चादर

इतना ही नहीं, ट्रूडो ( Justin Trudeau) ने गवर्नर जनरल से भी अनुरोध किया है कि संसद को 24 मार्च तक स्थगित कर दिया जाए, जिससे नए पार्टी नेता के चयन और सरकार के आगामी फैसलों के लिए समय मिल सके।

वहीं,ट्रूडो ने अपने संभावित उत्तराधिकारी, कंजरवेटिव पार्टी के नेता पियरे पोलिएवरे पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि पोलिएवरे कनाडा का नेतृत्व करने के लिए सही व्यक्ति नहीं हैं और उनकी जलवायु परिवर्तन और आर्थिक मुद्दों पर विचार देश के लिए हानिकारक हो सकते हैं।

Exit mobile version