Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

DL आवेदकों को 29 मई तक दिए गए टाइम स्लॉट रद्द, इस दिन से मिलेगा नया स्लॉट

Driving Licence

Driving Licence

परिवहन विभाग ने कोरोना कर्फ्यू की वजह से ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) आवेदकों को 17 से 29 मई तक दिए गए सभी तरह के टाइम स्लाॅट को रद्द कर दिया है। डीएल आवेदकों को अब नए टाइम स्लॉट 15 जून के बाद मिलेंगे।

परिवहन विभाग ने कोविड-19 संक्रमण की वजह से सबसे पहले 23 अप्रैल से 01 मई तक के सभी तरह के डीएल बनवाने के लिए दिए गए टाइम स्लाॅट को रद्द कर दिया था। परिवहन विभाग ने 23 अप्रैल से 01 मई तक के डीएल आवेदकों को 15 मई के बाद नया टाइम स्लाॅट देने की बात कही थी, लेकिन कोरोना कर्फ्यू के कारण टाइम स्लाॅट रीशेड्यूल नहीं हो सका है।

ब्लड कैंसर से पीड़ित तीन साल के मासूम ने कोरोना की दी मात, खुशी से झूम उठे डॉक्टर

परिवहन विभाग ने दूसरी बार 03 से 15 मई तक डीएल आवेदकों का टाइम स्लाॅट रद्द करते हुए 01 जून तक नया टाइम स्लाॅट देने का फैसला किया था। इसके बाद अब कोरोना कर्फ्यू को देखते हुए तीसरी बार 17 से 29 मई तक के डीएल आवेदकों के सभी तरह के टाइम स्लाॅट को रद्द कर दिया गया है। अब प्रदेश भर के डीएल आवेदकों को 15 जून के बाद नए टाइम स्लॉट दिए जाएंगे।

यूपी सरकार ने 4 करोड़ वैक्सीन के लिए किया ग्लोबल टेंडर, 5 कंपनियों ने दिए प्रस्ताव

परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने शुक्रवार  को बताया कि सभी तरह के डीएल आवेदकों को  17 से 29 मई तक दिए गए टाइम स्लाॅट रद्द कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी तरह के डीएल आवेदकों को अब नए टाइम स्लाॅट 15 जून के बाद मिलेंगे। डीएल आवेदकों को नए टाइम स्लाॅट के बारे में सूचना मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजकर दी जाएगी।

Exit mobile version