Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कैंसर पीड़ित अभिषेक जैन अपने आइडल सोनू सूद को देख हुए भावुक

Cancer victim Abhishek Jain gets emotional seeing his idol Sonu Sood

Cancer victim Abhishek Jain gets emotional seeing his idol Sonu Sood

कोरोना काल के मसीहा सोनू सूद अब रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। उन्होंने अपने काम से लाखों का दिल जीवत लिया। बता दे लॉकडाउन (Lockdown) में लाखों प्रवासियों की जिस तरह मदद की थी, उससे हर कोई उनका फैन बन गया था। वे बिना कोई लाभ देखें निःस्वार्थ भाव से जरूरतमदों की सहायता करते आ रहे हैं। बता दे उन्होंने लॉकडाउन के दौरान नौकरी गंवा चुके लोगों की भी मदद की है। साथ ही उन्होंने वंचित बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा भी उठाया हुआ है। वे अपनी  इसी दरियादिली की वजह से आज करोड़ों दिलों पर राज करते हैं। आज उन्हें लाखों युवा अपना आइडल मानते हैं. सोनू के ऐसे ही एक फैन हैं, जिनका नाम है अभिषेक जैन (Abhishek Jain)।

दरअसल अभिषेक जैन कैंसर से पीड़ित हैं, जिनकी आखिरी इच्छा अपने आइडल सोनू सूद से मिलने की थी, जो अब पूरी हो गई है। बता दे एक्टर से मुलाकात का उनका वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्टर से मिलने पर अभिषेक काफी भावुक हो गए थे और उनके आंसू थम नहीं रहे थे। इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने करीब 12 घंटे पहले शेयर किया था, जिसे अब तक 1 लाख 36 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

अनिरुद्ध दवे की हालत पहले से स्थिर, डॉक्टर को किया शुक्रिया

जिसके बाद सोनू सूद ने भी इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है। वे ट्वीट करते हैं, ‘मैंने अपनी जिंदगी में वाकई में कुछ अच्छा किया होगा कि लोग हर दिन मुझ पर अपना प्यार लुटाते हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी हर परेशानी का अंत हो जाए।’ जिसके बाद ही एक्टर के फैंस को उनका ट्वीट काफी पसंद आ रहा है।

 

Exit mobile version