पटना| बिहार में मध्यमा परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को अब 2021 का इंतजार करना पड़ सकता है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और शिक्षण संस्थान बंद होने के कारण इस बार मध्यमा परीक्षा होने की संभावना काफी कम है। बिहार राज्य संस्कृत शिक्षा बोर्ड की हाल में हुए बोर्ड की बैठक में इसपर विचार किया गया है। 2020 की मध्यमा परीक्षा अब 2021 में लेने की संभावना हैं।
तो यूपी फिर होगा लॉकडाउन? इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोरोना पर सरकार से मांगा एक्शन प्लान
बोर्ड के सचिव अनिल कुमार ने बताया कि परीक्षा फॉर्म तो भराया जा चुका है। लेकिन कोरोना के कारण परीक्षा लेना संभव नहीं लग रहा है। अगर कुछ दिन और यही स्थिति रही तो इस साल की बोर्ड परीक्षा अब अगले साल 2021 में ली जायेगी।
ज्ञात हो कि मध्यमा (10वीं) की परीक्षा के लिए बोर्ड द्वारा कई बार परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई गयी है। अब तक 23 हजार से अधिक परीक्षार्थी फॉर्म भी भर चुके हैं।