नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 57 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। यह जानकारी भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने दी है। बागमुंडी सीट को AJSU को आवंटित की है ।
BJP releases its first list of 57 candidates for West Bengal Assembly elections; allocates Baghmundi seat to AJSU pic.twitter.com/uhKz6ocEQQ
— ANI (@ANI) March 6, 2021
भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि नंदीग्राम सीट से सुवेंदु अधिकारी चुनाव लड़ेंगे। बता कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को इसी सीट से अपनी उम्मीदवारी का ऐलान किया है।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए अपने 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। नंदीग्राम से बीजेपी ने हाल ही में टीएमसी से आए बड़े नेता शुभेंदु अधिकारी को उतारा है। भाजपा उम्मीदवारों में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अशोक डिंडा, पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष का भी नाम शामिल है।
पार्टी ने कंठी उत्तर से सुनीता सिंघा को टिकट दिया है तो झारग्राम से सुखमय सतपति को उम्मीदवार बनाया है। खड़गपुर से तपन भुइया, मेदिनीपुर से शमित दास, पुरुलिया से सुदीप मुखर्जी को उम्मीदवार बनाया है। सीपीएम छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं तापसी मंडल को हल्दिया से टिकट दिया गया है।