Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 57 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 57 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। यह जानकारी भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने दी है। बागमुंडी सीट को AJSU को आवंटित की है ।

भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि नंदीग्राम सीट से सुवेंदु अधिकारी चुनाव लड़ेंगे। बता कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को इसी सीट से अपनी उम्मीदवारी का ऐलान किया है।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए अपने 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। नंदीग्राम से बीजेपी ने हाल ही में टीएमसी से आए बड़े नेता शुभेंदु अधिकारी को उतारा है। भाजपा उम्मीदवारों में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अशोक डिंडा, पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष का भी नाम शामिल है।

पार्टी ने कंठी उत्तर से सुनीता सिंघा को टिकट दिया है तो झारग्राम से सुखमय सतपति को उम्मीदवार बनाया है। खड़गपुर से तपन भुइया, मेदिनीपुर से शमित दास, पुरुलिया से सुदीप मुखर्जी को उम्मीदवार बनाया है। सीपीएम छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं तापसी मंडल को हल्दिया से टिकट दिया गया है।

Exit mobile version