Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रारंभिक परीक्षा सामान्य अध्ययन के पहले पेपर में उलझे अभ्यर्थी

UPSC Pre Exam 2020

यूपीएससी प्रीलिम्स

रांची| संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को देशभर के दो हजार से ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर हुई। यह परीक्षा रांची के 61 केंद्रों पर हुई। दो पालियों में हुई परीक्षा में रांची के सभी केंद्रों को मिलाकर 35-40 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित हुए। जिला प्रशासन के मुताबिक 60 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। 27,509 अभ्यर्थियों को यहां के केंद्रों में शामिल होना था, लेकिन 11 हजार से भी कम अभ्यर्थी शामिल हुए।

परीक्षा केंद्रों पर कोरोना से बचाव की समुचित व्यवस्था के बावजूद अभ्यर्थियों की उपस्थिति आधे से भी कम थी। केंद्रों पर सुबह सात बजे से ही अभ्यर्थी पहुंचने लगे थे। आठ बजे से इन्हें परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश मिलना शुरू हो गया था। सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए दो मीटर की दूरी के निर्देश के साथ अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जा रहा था। प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग और सेनेटाइजेशन किया जा रहा था।

सरकारी प्राइमरी स्कूलों के सभी शिक्षकों को दिया ऑनलाइन प्रशिक्षण

परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की अच्छी तरह स्क्रीनिंग की गई। डीएसपीएमयू परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को अपने साथ पानी की बोतल भी ले जाने की इजाजत नहीं दी गई। इतना ही नहीं अभ्यर्थियों की कलाई घड़ी तक खुलवा ली गई। ब्लैक पेन के अलावा कोई पेन होने पर उसे भी बाहर ही जमा करवा लिया गया। पूरी पड़ताल के बाद ही प्रवेश दिया गया।

परीक्षा में सामान्य अध्ययन के पहले पेपर में छात्र उलझकर रह गए। अभ्यर्थियों ने बताया कि इसके सवाल अच्छे जरूर थे, लेकिन चैलेंजिंग थे। वहीं दूसरे पेपर के सवाल उम्मीद से ज्यादा ही आसान थे। इकोनॉमिक्स से ज्यादा प्रश्न आए थे। करंट अफेयर्स से भी कई सवाल थे। विकल्प काफी ज्यादा उलझाउ थे। इतिहास से इस बार उम्मीद से कम सवाल पूछे गए। जबकि दूसरे पेपर में लॉजिकल रीजनिंग और मैथ्स के सवाल आसान थे।

Exit mobile version