Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

69 हजार शिक्षक भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों ने BSP कार्यालय पर दिया धरना

लखनऊ में कुछ दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे 69 हजार शिक्षक भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों ने बुधवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रदेश कार्यालय पर पहुंचकर धरना दिया। अभ्यर्थियों की मांग है कि बसपा की अध्यक्ष मायावती उनकी मदद को आगे आयें।

69 हजार शिक्षक भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों की मानें तो सरकार की ओर से शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू नहीं किया गया है।

शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू ना करने से एससी-एसटी और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों का नुकसान हो रहा है। इसके कारण 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू होना ही चाहिए।

वसीम रिजवी के खिलाफ मौलाना कल्बे जवाद ने दर्ज कारवाई FIR, लगाए ये आरोप

उन्होंने मीडिया से कहा कि बसपा की अध्यक्ष मायावती से मिलकर वे अपनी बातों को रखना चाहते है। आरक्षण के मामले में बसपा अध्यक्ष की ओर से उनके पक्ष में मामले को उठाने के लिए वे यहां बसपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचें हैं। वे अपनी बातों को बसपा अध्यक्ष मायावती के सामने रखकर ही वापस जायेंगे।

Exit mobile version