Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रेलवे ग्रुप डी भर्ती में अभ्यर्थियों को मिलेगी पीईटी से छूट

Railway

Railway

नई दिल्ली। रेलवे ग्रुप डी भर्ती (Railway Group D Recruitment) परीक्षा एक चरण में कराने के फैसले के बाद (rrb) ( रेलवे भर्ती बोर्ड ) ने इस भर्ती को लेकर एक और बड़ा ऐलान किया है। रेलवे (Railway) ने कहा है कि रेलवे प्रतिष्ठानों में ट्रेनिंग लेने वाले अप्रेंटाइस अभ्यर्थियों को ग्रुप डी (Group D) (लेवल-1) भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा ( पीईटी ) से छूट मिलेगी। इसके अलावा ताजा नोटिस में यह भी कहा गया है कि रेलवे प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षण प्राप्त अप्रेंटिस युवाओं को सीबीटी आयोजित होने के बाद फाइनल मेरिट बनाते समय वेटेज दिया जाएगा। आपको बता दें कि रेलवे ग्रुप डी (Group D) (लेवल-1) की अप्रेंटाइस एक्ट 2016 के तहत भारतीय रेलवे ने ग्रुप डी  (Indian Railways Group D)  की 1,03,769 भर्तियों में से 20 फीसदी (20,734 पद) अप्रेंटाइस युवाओं के लिए आरक्षित रखे हैं।

Railway Recruitment 2020: बिना परीक्षा 10वीं पास के लिए बंपर भर्तियां

रेलवे अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम (Railway Apprenticeship Program) के तहत समय समय पर युवाओं को ट्रेनिंग कराता है ताकि वह काम करने की स्किल सीख सकें। ट्रेनिंग प्राप्त इन्हीं युवाओं को अप्रेंटाइस कहा जाता है। रेलवे के अलावा दूसरे संस्थानों के अप्रेंटिसों को इस आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।

Railway Jobs 2020:भारतीय रेलवे में 3553 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती

रेलवे ग्रुप डी सीबीटी (Railway Group D CBT) में जो उम्मीदवार पास होंगे, उन्हें पीईटी परीक्षा में बुलाया जाएगा।  अब यह टेस्ट अप्रेंटिस कोटे के अभ्यर्थियों को नहीं देना होगा।

फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी)

पुरुष उम्मीदवारों के लिए-

– एक बार में 35 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी।

– 4 मिनट 15 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

महिला उम्मीदवारों के लिए

– एक बार में 20 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी।

– 5 मिनट 40 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

2018 की रेलवे भर्ती में ग्रुप डी पदों पर 1288 अप्रेंटाइस को नौकरियों पर रखा गया था।

Exit mobile version