समाज कल्याण विभाग मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क टैबलेट ऐसे अभ्यर्थियों को देगी जिनके परिवार की वार्षिक आय समी अधिकतम 6 लाख रुपये से अधिक न हो।
समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत प्रतियोगी परिक्षाओं जैसे सिविल सेवा परीक्षा, पीसीएस जेईई, नीट, सीडीएस इत्यादि के लिए प्रतिभाशाली तथा उत्साही विद्यार्थियों को नि:शुल्क साक्षात प्रशिक्षण-आनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
उन्होंने बताया कि ऐसे अभ्यर्थियों के परिवार की वार्षिक आय सीमा अधिकतम 6 लाख रुपए होनी चाहिए। पंजीकरण में छूट गये अभ्यर्थियों के लिए मंडलायुक्त को अधिकृत किया गया है, जिससे अधिक से अधिक अभ्यर्थियों का पंजीकरण कराया जा सके।
179 प्रवक्ता व 2667 सहायक अध्यापक पद पर होगी ऑनलाइन नियुक्ति
उन्होंने बताया कि मानक के अनुसार अभ्यर्थियों में से पूर्व में किसी अन्य विभाग द्वारा या अन्य कोई इलेक्ट्रानिक उपकरण का विगत पॉच वर्षों में लाभ न लिया हो तथा परिवार में एक से अधिक अभ्यर्थियों को इस योजना का लाभ अनुमन्य नहीं है। अभ्यर्थियों को आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए आनलाइन व आफलाइन की व्यवस्था की गई है। जिससे उन्हें कोई असुविधा न हो।