Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अभिभावकों से नियमविरुद्ध फीस नहीं वसूल सकते हैं : शिवराज

shivraj singh chauhan

shivraj singh chauhan

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राज्य के निजी स्कूल प्रबंधनों से कहा कि वे कोरोना संकटकाल में अभिभावकों से अनाप शनाप फीस नहीं वसूलें।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री चौहान ने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को भी आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं। श्री चौहान ने कहा है कि निजी स्कूलों की मनमानी नहीं चलने दी जाए। संकटकाल में स्कूल प्रबंधन बच्चों और उनके अभिभावकों से नियमविरुद्ध फीस नहीं वसूल सकते हैं।

आजम खान के रिसॉर्ट पर चलेगा योगी सरकार का बुलडोजर, पत्नी को दिया नोटिस

श्री चौहान कल इंदौर की यात्रा पर थे। एक स्कूल के समक्ष खड़े अभिभावकों ने मुख्यमंत्री के काफिले के सामने खड़े होकर अपनी बात रखना चाही थी। श्री चौहान ने काफिला रुकवाकर अभिभावकों की बात सुनीं और उन्होंने आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया था। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है।

राज्य में अनेक स्थानों पर निजी स्कूल प्रबंधनों द्वारा बच्चों और उनके अभिभावकों से मनमाने तरीके से फीस वसूलने की शिकायतें आ रही हैं। इसी तरह की शिकायत कल अभिभावकों ने श्री चौहान के समक्ष की। उनका कहना था कि वे जहां खड़ीं हैं, उसके सामने एक स्कूल है और वह मनमानी फीस वसूल रहा है। कोरोना संकटकाल के चलते राज्य में अभी तक स्कूल और कालेज बंद हैं।

Exit mobile version