Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

क्रिकेटर प्रवीण कुमार की कार को कैंटर ने मारी टक्कर, बेटा भी था मौजूद

Praveen Kumar

Praveen Kumar

मेरठ। भारतीय गेंदबाजी कमान की धार रह चुके तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) की कार मंगलवार को दुर्घटना का शिकार हो गई। इस दुर्घटना के दौरान प्रवीण कुमार के साथ उनकी कार में उनका बेटा भी मौजूद था। जानकारी के मुताबिक ये मंगलवार को एक तेज रफ्तार कैंटर उनकी कार से टकरा गया था।

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ये हादसा मंगलवार की रात तब हुआ जब प्रवीण कुमार पांडव नगर से लौट रहे थे। इस दुर्घटना में भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) की कार को भारी नुकसान पहुंचा है। हालांकि राहत की बात ये रही कि प्रवीण कुमार और उनके बेटे को गंभीर चोटें नहीं आई हैं।

जानकारी के मुताबिक जिस कैंटर से प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) की कार की टक्कर हुई है, उसका ड्राइवर भाग निकला है। क्रिकेटर प्रवीण कुमार मेरठ के मुल्तान नगर में रहते हैं।

लोडर पलटने से 20 मजदूर घायल

प्रवीण कुमार फिलहाल भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनके बूते भारतीय टीम ने क्रिकेट के मैदान में कई बड़ी जीत हासिल की हैं। प्रवीण कुमार ने भारत की तरफ से 6 टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी-20 मुकाबले खेले हैं।

Exit mobile version