लखनऊ। लोक कला संग्रहालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर दो दिवसीय कैनवास पेंटिंग प्रतियोगिता (Canvas painting competition) का आयोजन शनिवार को किया गया।
रविवार 25 सितम्बर को प्रतियोगिता के बाद पुरस्कार वितरण होगा।
संग्रहालयाध्यक्ष डा0 कृष्ण ओम सिंह ने बताया कि लोक कला संग्रहालय द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2022 की श्रृंखला में 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इसी श्रृंखला के अगले क्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर दो दिवसीय कैनवास पेंटिंग प्रतियोगिता (Canvas painting competition) 24 एवं 25 सितम्बर तक एवं 25 सितंबर को पुरस्कार वितरण होगा।