Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भगवामय हुए कैप्टन अमरिंदर, पार्टी का भी बीजेपी में हुआ विलय

Capt Amarinder

Capt Amarinder

चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया। इसी के साथ कैप्टन अमरिंदर ने अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) का भी भारतीय जनता पार्टी में विलय कर दिया है। आज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और किरेन रिजिजू ने उनको बीजेपी की सदस्यता दिलाई। अमरिंदर के साथ-साथ उनके कई सहयोगी भी बीजेपी में शामिल हुए।

बीजेपी में शामिल होने के बाद अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने बताया कि उन्होंने अपने समर्थकों से चर्चा की थी। इसमें तय हुआ कि पंजाब का कोई भविष्य देखना है तो बीजेपी के साथ विलय करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी और बीजेपी की विचारधारा एक ही है।

अमरिंदर (Capt Amarinder Singh) ने आगे कहा कि पंजाब में मैने 52 साल से राजनीति की है। बार्डर स्टेट होने की वजह से यह काफी सेंसिटिव राज्य है। पिछले चार से पांच साल में ड्रोन काफी आए हैं। पहले चार किलोमीटर तक अब तो चालीस किलोमीटर तक ड्रोन आ रहे हैं, जिससे असलाहा, ड्रग्स आ रहे हैं।

अखिलेश के साथ फोटो खिचवाना पड़ा महंगा, अब्दुल्लाह आजम के दो करीबी गिरफ्तार

पंजाब में अकाली दल से अलग होने के बाद बीजेपी लंबे समय से पंजाब में एक मजबूत सिख चेहरे की तलाश कर रही है, जो पंजाब में पार्टी को सियासी संजीवनी दे सके और हिंदू समुदाय के बीच भी स्वीकार्य हो। ऐसे कैप्टन अमरिंदर सिंह बीजेपी के दोनों ही फॉर्मूले में पूरी तरह से फिट बैठते हैं, क्योंकि वो पंजाब की सियासत में मंझे हुए नेता हैं। प्रदेश के सिख और हिंदू दोनों ही समुदाय की बीच वह मजबूत पकड़ रखते हैं।

पंजाब की सियासत में कैप्टन अमरिंदर सिंह का नाम काफी बड़ा है, जो पंजाब से बाहर देश के दूसरे राज्यों में भी जाना और पहचाना है। बीजेपी कैप्टन के जरिए पंजाब को एक बड़ा सियासी संदेश देने और उनके सियासी अनुभव को 2024 के चुनाव में भुनाने की कवायद कर रही है।

कैप्टन के बीजेपी में शामिल होने की टाइमिंग ऐसी है, जब लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकता का तानाबाना बुना जा रहा है। ऐसे में बीजेपी पंजाब के कैप्टन के जरिए सियासी संजीवनी तलाश रही है।

Exit mobile version