Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दूसरे टी20 से बाहर हो सकते हैं कप्तान आरोन फिंच

aaron finch

आरोन फिंच

नई दिल्ली| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने पहले मैच को जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान आरोन फिंच का इस मैच में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। फिंच पहले टी20 मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे।

तेजस्वी यादव समेत 18 की खिलाफ पटना पुलिस ने दर्ज की FIR , जानें पूरा मामला

आरोन फिंच को हिप इंजरी हुई है, जिसके चलते वह दूसरे टी20 मैच को मिस कर सकते हैं। हालांकि, उनकी फिटनेस पर अंतिम फैसला मैच से पहले ही लिया जाएगा। फिंच भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में जबर्दस्त फॉर्म में नजर आए थे और उन्होंने सबसे अधिक रन बनाए थे। पहले टी20 में भी फिंच ने 35 रनों की शानदार पारी खेली थी।

दूसरे एकदिवसीय मैच में चोटिल होने के चलते डेविड वॉर्नर पहले ही पूरी टी20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं और ऐसे में अगर फिंच यह मुकाबला मिस करते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए सीरीज में वापसी करना काफी कठिन होगा।

Exit mobile version