चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के बीच अब पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की भी कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि उनमं कोरोना के काफी हल्के लक्षण ही थे। उन्होंनें स्वयं को घर में आइसोलेट कर लिया है।
ये जानकारी पंजाब पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर दी। उन्होंने लिखा मुझमें कोरोनो के हल्के लक्षण थे टेस्ट करवाने पर कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कांग्रेस को बड़ा झटका, सीएम चन्नी के भाई बीजेपी में शामिल
उन्होंने कहा मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और मेरे संपर्क में जो लोग भी आए हैं कृपया वो अपना कोविड टेस्ट करवा लेें।