Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सिद्धू के इस्तीेफे पर कैप्ट्न अमरिंदर का तंज, बोले, ‘मैंने कहा था, स्थिर आदमी नहीं है’

पंजाब। नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तंज कसा है।सीएम कैप्टन अमरिंदर ने ट्वीट कर लिखा है कि, मैंने आपसे पहले ही  कहा था वह स्थिर व्यक्ति नहीं है और पंजाब जैसे सीमावर्ती राज्य के लिए उपयुक्त नहीं है।पंजाब में कांग्रेस पार्टी को नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे से बड़ा झटका लगा है।

सिद्धू ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र

हालांकि सिद्धू ने पार्टी में बने रहने की बात कही है। सिद्धू ने सोनिया गांधी को पत्र के मध्यम से इस्तीफे की जानकारी दी है। उन्होंने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी में कहा, किसी के चरित्र के पतन की शुरुआत समझौते से होती है। मैं पंजाब के भविष्य और पंजाब के कल्याण के एजेंडे पर कभी समझौता नहीं कर सकता। इसलिए मैं पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं। कांग्रेस की सेवा करता रहूंगा।

खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए अभियान चलाया जाए : मुख्य सचिव

वो दो आयें नहीं, एक चला गया- संबित पात्रा

वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे को लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि वो दो आयें नहीं ..एक चला गया ..छा गए गुरु। कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी आज कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं।

Exit mobile version