नई दिल्ली| आईपीएल 2020 (IPL 2020) लीग स्टेज के आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 10 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही हैदराबाद की टीम ने प्लेऑफ में लगातार पांचवीं बार अपनी जगह बनाई।
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में कीरोन पोलार्ड (41) और सूर्यकुमार यादव (36) की पारियों के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। जवाब में हैरदाबाद की टीम ने डेविड वॉर्नर ( नॉटआउट 85) और ऋद्धिमान साहा (नॉआउट 58) की बदौलत इस लक्ष्य को 17.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। जीत से कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) काफी खुश नजर आए और उन्होंने टीम की जमकर तारीफ की।
पदस्थापन की मांग को लेकर UPSESSB के बार चयनित शिक्षकों का प्रदर्शन
वॉर्नर ने मैच के बाद कहा, ‘किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मिली हार के बाद अब काफी अच्छा लग रहा है। मुंबई की टीम ने इस मैच में कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया था, लेकिन इस मैदान पर उनको 150 के अंदर रोकना काफी शानदार रहा। इसका सारा क्रेडिट गेंदबाजों को जाता है, शाहबाज नदीम इस मैच में लाजवाब थे। हम इस मैच में बल्लेबाजी में भी जबर्दस्त प्रदर्शन करना चाहते थे और काफी अच्छा महसूस हो रहा है।’