नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का चौथा मैच मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में सीएसके को 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा। धोनी इस मैच में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और 17 गेंद पर 29 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।
फिर भीषण धमाके से दहला लेबनान, हिजबुल्लाह आतंकियों के गढ़ में हुआ विस्फोट
मैच के बाद से धोनी की इस बाद को लेकर आलोचना हो रही थी कि वो बैटिंग ऑर्डर में और ऊपर क्यों नहीं आए। धोनी ने मैच के बाद इस बात का जवाब किया कि आखिर क्यों वो बैटिंग ऑर्डर में इतना नीचे आए।
मैच के बाद धोनी ने कहा, ‘जब स्कोरबोर्ड पर 217 रन थे, तो हमें बहुत अच्छी शुरुआत चाहिए थी, जो हुआ नहीं। स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन ने जबर्दस्त बल्लेबाजी की, हमें उनके गेंदबाजों को क्रेडिट देना चाहिए। जब आप पहली पारी देख लेते हैं, तो आपको पता होता है कि किस लेंथ पर गेंदबाजी करनी है।
धोनी के आखिरी ओवर में लगातार तीन छक्के को लेकर फैन्स और हेटर्स के बीच छिड़ी बहस
बल्लेबाजी ऑर्डर में पहले नहीं आने को लेकर धोनी ने कहा, ‘मैंने लंबे समय से बल्लेबाजी नहीं की है, 14 दिन के क्वारंटाइन भी हुए। इसके अलावा मैं अलग चीजें ट्राय करना चाहता था, सैम को मौका देना चाहता था। अभी मौका है अलग-अलग चीजें ट्राय करने का, अगर यह काम नहीं करती हैं, तो आप वापस अपने मजबूत पक्ष पर जा सकते हैं। फैफ डु प्लेसी ने शानदार बल्लेबाजी की।’