Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केकेआर की जीत के बावजूद ट्विटर पर जमकर ट्रोल हुए कप्तान दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik

दिनेश कार्तिक

नई दिल्ली| चेन्नई सुपर किंग्स (CSK, Chennai Super Kings) के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR, Kolkata Knight Riders) ने 7 अक्टूबर को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन (IPL 2020) के 21वें मैच में 10 रनों से जीत दर्ज की।

इस जीत के बावजूद केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक को ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल इस सीजन में दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी से पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं और फैन्स लगातार उनको कप्तानी से हटाने की मांग कर रहे हैं।

सीएसके के खिलाफ एक बार फिर दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी में फ्लॉप हुए और 11 गेंद पर 12 रन बनाकर सैम कुर्रन की गेंद पर शार्दुल ठाकुर को कैच थमा बैठे। फैन्स का मानना है कि केकेआर की जीत में दिनेश कार्तिक का कोई हाथ नहीं रहा है।

योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े ऑक्सीजन संयंत्र का किया उद्घाटन

ट्विटर पर उनको लेकर काफी मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं। इससे पहले कुछ क्रिकेट दिग्गज यह भी कह चुके हैं कि केकेआर को इयोन मोर्गन को कप्तानी सौंप देनी चाहिए, वो दिनेश कार्तिक से बेहतर कप्तान साबित होंगे।

सीएसके के खिलाफ केकेआर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 167 रनों पर ऑलआउट हो गया। जवाब में सीएसके की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 157 रन ही बना सकी। केकेआर की ओर से इस मैच में पारी का आगाज राहुल त्रिपाठी ने शुभमन गिल के साथ किया था। त्रिपाठी ने 51 गेंद पर 81 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए।

सीएसके की ओर से ड्वेन ब्रावो ने तीन, जबकि सैम कुर्रन, शार्दुल ठाकुर और कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। सीएसके को 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा। सीएसके की ओर से सबसे ज्यादा रन शेन वॉटसन ने बनाए, जो 40 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए। केकेआर की ओर से शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, कमलेश नागरकोटी, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट लिया।

Exit mobile version