नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने राहुल त्रिपाठी की शानदार पारी और फिर कसी हुई गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 10 रन से हरा दिया। राहुल ने इस मैच में शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज किया और 51 गेंद पर 81 रनों की पारी खेली।
केकेआर की जीत के बावजूद ट्विटर पर जमकर ट्रोल हुए कप्तान दिनेश कार्तिक
उनकी पारी के दम पर ही केकेआर 20 ओवर में 167 रनों के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंच सका। जवाब में सीएसके की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 157 रन ही बना सकी। इस मैच के बाद कप्तान दिनेश कार्तिक मैन ऑफ द मैच राहुल को टीम के को-ओनर शाहरुख खान से मिलाने ले गए।
शाहरुख अपनी बेटी सुहाना के साथ इस मैच को देखने के लिए अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में ही मौजूद थे। कप्तान डीके ने मजेदार अंदाज में राहुल का इंट्रोडक्शन दिया। शाहरुख स्टैंड में बैठे थे और डीके अपने साथ राहुल को लेकर मैदान के किनारे पहुंच कर जोर से चिल्लाए, ‘शाहरुख भाई, यह हमेशा कहता रहता है, क्या दिखता है, क्या दिखता है…’ शाहरुख ने भी स्टैंड से ही राहुल और डीके को जवाब दिया। केकेआर की टीम पांच मैचों में तीन जीत के साथ प्वॉइंट टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।
शाहरुख केकेआर के मैच के दौरान स्टेडियम में नजर आते हैं। वह इन दिनों टीम की हौसलाअफजाई के लिए युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में ही हैं। इस मैच से पहले केकेआर के लिए पारी का आगाज शुभमन गिल के साथ सुनील नरेन कर रहे थे, लेकिन इस मैच में टीम मैनेजमेंट ने राहुल त्रिपाठी से पारी का आगाज कराया।