पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने दिल्ली दौरे के बारे में स्पष्टीकरण दिया है। दिल्ली गृह मंत्री अमित शाह से मिलने की अटकलों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा है कि वे तो दिल्ली में कपूरथला हाउस में आवास को खाली करने जा रहे हैं ताकि नए मुख्यमंत्री वहां आवास ले सकें।
उनके मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने एक ट्वीट में कहा है कि दिल्ली में कैप्टन अपने पुराने दोस्तों से भी मिलेंगे। ट्वीट में कहा गया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है, जैसा उनके बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं।
नवजोत सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, सोनिया गांधी को लिखा खत
गौरतलब है कि उनके दिल्ली दौरे को उनकी राजनीतिक उथल पुथल के साथ जोड़ कर देखा जा रहा था।









