नई दिल्ली| लिमिटेड ओवर फॉर्मैट में टीम इंडिया के उप-कप्तान और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने मजेदार जवाबों के लिए काफी मशहूर हैं। हिटमैन के नाम से रोहित जिस तरह से मैदान पर अपने बल्ले से गेंदबाजों की खबर लेते हैं, वैसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछे गए सवालों पर भी जवाब से चौके-छक्के लगाते हैं।
एकेटीयू में अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं के नतीजे 25 सितंबर को होंगे जारी
इस बीच एक जर्नलिस्ट ने रोहित शर्मा से पूछा कि टीम में आपका पसंदीदा स्पिनर कौन है? इस पर रोहित ने अपने जवाब से सबको ही हंसा दिया। रोहित ने जवाब में कहा, ‘मैं कप्तान हूं, मुझे सबको पसंद ही करना पड़ता है।’ इस दौरान रोहित ने लेग स्पिनर प्रिंस बलवंत राय की भी तारीफ की।
रोहित ने साथ ही इस दौरान कहा, ‘हमें उम्मीद है कि टूर्नामेंट में रिवर्स स्विंग का रोल अहम होगा, हमारे पास पेसर्स (तेज गेंदबाजों) का भी अच्छा कॉम्बिनेशन है।’ वहीं कोच महेला जयवर्धने का मानना है कि टूर्नामेंट में क्रुणाल पांड्या और राहुल चाहर का रोल बहुत अहम होगा।
अनुभव सिन्हा पर पलटवार कर बोलीं अक्षरा- भोजपुरी फिल्मों से ज्यादा बॉलीवुड में होता है नंगा नाच
रोहित ने कहा, ‘हम इस पर ध्यान नहीं देते हैं कि हम किस विरोधी टीम के खिलाफ खेलने जा रहे हैं। इस पर हम जरा भी समय बर्बाद नहीं करते हैं। हमारा फोकस इस बात पर रहता है कि हमें करना क्या है।’ मुंबई इंडियंस ने रोहित की कप्तानी में चार खिताब जीते हैं।