नई दिल्ली| मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने विजयी अभियान को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ भी जारी रखा है। आईपीएल 2020 के 32वें मैच में रोहित एंड कंपनी ने केकेआर की टीम को 8 विकेट से शिकस्त दी। मुंबई की यह 8 मैचों में छठी जीत है, जबकि इस सीजन दूसरी बार टीम ने केकेआर की टीम को धूल चटाई है।
गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और क्विंटन डिकॉक(73) और रोहित शर्मा(35) रनों की पारी के चलते मुंबई ने इस मुकाबले में आसान जीत को अपने नाम किया। कप्तान रोहित टीम की इस एकतरफा जीत से काफी खुश दिखाई दिए और उन्होंने बताया कि कोलकाता के सबसे खतरनाक बल्लेबाज रसेल के खिलाफ टीम ने स्पेशल रणनीति तैयार की थी, जो कि सफल भी रही।
रोहित शर्मा ने जीत के बाद कहा, ‘चेस करते हुए मैच को जीतना काफी स्पेशल रहता है और इससे टीम को काफी कॉन्फिडेंस भी मिलता है। हमने टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में ज्यादा चेस करने का मौका नहीं मिली था, मुझे लगता है हमने बैट और बॉल दोनों से ही इस मैच में बढ़िया प्रदर्शन किया, यह उसी तरह का परफॉर्मेंस था जैसे की हम चाहते थे।
डिकॉक ने बताया, पूर्व बल्लेबाज की मदद से हुआ बैटिंग में सुधार
हम इस मैच की शुरुआत से ही काफी अच्छे खेले। मैं मैच-अप में काफी विश्वास रखता हूं और हमारी टीम को इसके चलते सफलता भी मिली है। मैच-अप को समझना काफी जरूरी है, लेकिन इसके साथ आपको सुझबुझ से भी काम लेना होता है।’
कप्तान रोहित शर्मा ने रसेल को आउट करने को लेकर बनाई रणनीती पर कहा, ‘क्रुणाल और राहुल ने भी रसेल को गेंदबाजी करी, बॉल ग्रिप और टर्न कर रही थी इस वजह से मैंने चांस लिया। लेकिन, मुझे पता था कि बुमराह ही वो गेंदबाज हैं, जो रसेल को रोक सकते हैं और उनका विकेट चटका सकते हैं।’
हिटमैन ने इस मैच में बल्ले से शानदार पारी खेलने वाले क्विंटन डिकॉक की तारीफ करते हुए कहा, ‘मैं उनके साथ बल्लेबाजी करना प्रेफर करता हूं। वो पारी की शुरुआत के साथ ही गेंदबाज पर शॉट्स लगाना शुरू कर देते हैं, लेकिन मैं पहले स्थिती को परखता हूं। मैं चाहता हूं कि वो जैसे खेल रहे हैं, उनको खेलना दूं और उनके ऊपर किसी भी तरह का कोई प्रेशर ना बनाया जाए।
यह टूर्नामेंट काफी फनी है, ऐसे में हमको फोकस रहने की जरूरत है, हमने कई टीमों को लगातार मैच हारते देखा है। टीम के खिलाड़ी काफी भूखे हैं, उन्होंने पिछले लगभग 6 महीने से क्रिकेट नहीं खेली है, चाहे मैं बात करुं ईशान किशन की या फिर हार्दिक पांड्या की, यह दोनों ही खेलना चाहता हैं और जीतना चाहते हैं।’