आईपीएल के 14वें सीजन का आगाज हो चुका है। 13वें मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन का स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया और इस मैच को भी 6 विकेट के अंतर से अपने नाम कर लिया। जिसके बाद से ही दिल्ली की पॉइंट्स टेबल में 6 अंक हो गए हैं और वह आरसीबी के बाद दूसरे स्थान पर आ गई है।
मैच के बाद रोहित ने अपनी पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बल्लेबाजों को हार का जिम्मेदार बताते हुए कहा, कि जिस तरह का स्टार्ट हम लोग को मिला था उसको देखते हुए बीच के ओवर्स में बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसका भुगतान हमें मैच गवाकर करना पड़ा।
राजस्थान रॉयल्स को लगा तीसरा बड़ा झटका, देर रात स्वेदश लौट गया यह खिलाडी
साथ ही वे बोले ऐसा हमारे साथ बार-बार हो रहा है। हम अपनी शुरुआत को अच्छे से नहीं भुना पा रहे हैं और इसके लिए हमको हमारी बल्लेबाजी यूनिट पर ध्यान देना होगा।’
रोहित शर्मा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘हमको दिल्ली की गेंदबाजी को भी श्रेय देना चाहिए। उन्होंने हमारे ऊपर दबाव बनाए रखा और लगातार विकेट चटकाते रहे, हम जानते थे कि ओस पड़ने वाली है और हमने पिछले कुछ मैचों में देखा कि गेंद को पकड़ना ज्यादा मुश्किल नहीं था। आज ओस ने कोई बड़ी भूमिका नहीं निभाई। अब हमको स्मार्ट क्रिकेट खेलने की जरूरत है, जो आज हम नहीं दिखा सके।’