Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर कप्तान विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी

rohit sharma virat

विराट कोहली रोहित शर्मा

सिडनी| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल सीरीज का पहला मैच 27 नवंबर को खेला जाना है। लिमिटेड ओवर के उप-कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं। मुंबई इंडियंस को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का पांचवां खिताब दिलाने के बाद रोहित स्वदेश लौटे, जबकि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंची।

आईपीएल के समय से ही रोहित अपनी इंजरी को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। कप्तान विराट ने पहली बार रोहित की फिटनेस पर खुलकर बात की है।

कोविड पॉजिटिव आने पर न्यूजीलैंड सरकार ने दी चेतावनी- एक गलती और होने पर वापस भेज देंगे

आईपीएल के दौरान रोहित हैमस्ट्रिंग इंजरी से परेशान थे, जिसके चलते वह कुछ मैच भी नहीं खेल सके थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने टीम में वापसी की। विराट ने मैच से एक दिन पहले गुरुवार को कहा कि रोहित की चोट को लेकर भ्रम की स्थिति है और उनके पास चोट की स्थिति को लेकर पूरी जानकारी नहीं है।

उन्होंने साथ ही कहा कि उन्हें नहीं पता कि बाकी टीम के साथ रोहित ऑस्ट्रेलिया क्यों नहीं आए। कोहली ने कहा, ‘सिलेक्शन कमिटी की मीटिंग से पहले हमें ई-मेल मिला था कि वह उपलब्ध नहीं है। इसमें कहा गया कि उसे आईपीएल के दौरान चोट लगी। इसमें कहा गया कि उसे चोट से संबंधित जानकारियां दी गई हैं और वह समझ गया है और वह अनुपलब्ध रहेगा।’

Exit mobile version