Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कैप्टन के चार साल: अमरिंदर सिंह ,बोले-मैंने कभी नहीं कहा कि नशा खत्म करूंगा

अमरिंदर सिंह Amarinder Singh

अमरिंदर सिंह

पंजाब। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने गुरुवार को अपनी सरकार का लेखा जोखा पेश किया। प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि 2017 विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने गुटखा साहिब की शपथ लेकर कहा था कि नशे की कमर तोड़ दूंगा। उन्होंने यह नहीं कहा था कि नशा खत्म करूंगा। अपनी सरकार के चार साल पूरे होने पर कैप्टन अपनी उपलब्धियां गिना रहे थे।

उन्होंने कहा कि बरगाड़ी बेअदबी कांड और कोटकपूरा गोलीकांड में एफआईआर हो चुकी है। कोटकपूरा कांड में 7 लोग चार्जशीट किए जा चुके हैं। सीबीआई के कारण जांच का काम अटक गया था लेकिन अब कोर्ट ने सीबीआई से केस फाइलें दिला दी हैं, अब हम जल्द इस मामले पर कार्रवाई पूरी करेंगे।

मैं शेरनी हूं, मेरा सिर केवल जनता के सामने झुकता है : ममता बनर्जी

प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर सीएम ने कहा कि पंजाब के 8 जिलों में अब रात 11 बजे की जगह रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू किया गया है। इस दौरान कैप्टन से मुख्तार अंसारी के बारे में सवाल पूछा। इस पर कैप्टन ने कहा कि मुख्तार अंसारी पर पंजाब में क्राइम का केस है और अदालत में लंबित है। अदालत जो भी फैसला देगी, उस पर अमल होगा। अंसारी अपनी सजा पूरी कर ले, फिर यूपी सरकार जहां चाहे उसे ले जाए।

कैप्टन ने बताया कि 25 जुलाई से वे दिल्ली के एक डाइटिशियन की सलाह ले रहे हैं। अब तक उन्होंने 15 किलो वजन घटाया है। 10 किलो और घटाना है। उन्होंने कहा कि अपनी सरकार की परफार्मेंस और मैनेजमेंट के आधार पर ही अगले विधानसभा चुनाव में उतरेंगे। हमने पंजाबियत को बरकरार रखा। राज्य में कोई गड़बड़ी नहीं होने दी। सीएम ने कहा कि राज्यपाल को पंजाब सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिल रोकने का अधिकार नहीं है। उन्हें कानूनन यह बिल राष्ट्रपति को भेजना चाहिए। कैप्टन ने कहा कि अकाली या आप, पंजाब में कांग्रेस का कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं है।

Exit mobile version