Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कैप्टन का डीजीपी को निर्देश, शाम साढ़े 6 बजे तक बंद कराएं शराब की सभी दुकानें

कैप्टन अमरिंदर सिंह

कैप्टन का डीजीपी को निर्देश

चंडीगढ़। पंजाब में बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य के डीजीपी दिनकर गुप्ता को कोरोना रोकने के लिए राज्य में मौजूदा दिशा-निर्देशों के मुताबिक शराब की दुकानों को शाम 6:30 बजे तक सख्ती से बंद कराने को कहा है।

इसी संबंध में आज नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख़्त कार्यवाही करते हुए आबकारी विभाग, पंजाब ने निर्धारित समय सीमा की पालना न करने के लिए राज्य में शराब के 43 ठेकों का चालान किया है।

गोण्डा में गरजे योगी, बोले- यूपी में कोरोना संक्रमण और मृत्युदर देश में सबसे कम

ज्यादा जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जालंधर में शराब के 10 ठेकों, मोहाली में 10, कोट में 2-2, पटियाला और बरनाला में 1-1 शराब के ठेकों के चालान किए गए हैं।

विभाग द्वारा शराब के ठेकों के लायसेंस धारकों को ठेके खोलने सम्बन्धी सरकार द्वारा निर्धारित समय-सीमा की पालना करने के लिए कहा गया है और ऐसा न करने पर उनके खि़लाफ़ सख़्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है।

Exit mobile version