Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गर्मियों में कार में लग सकती है आग, खुदको बचाने के लिए आजमाएं ये नुस्खें

Car

burning car

गर्मी की वजह से व्हीकल्स में आग लगने का डर बना रहता है। वैसे आग लगने के और भी कई कारण होते हैं इसमें लोकल मैकेनिक से कार (Car) सर्विसिंग कराने से लेकर कार में मॉडिफिकेशन कराना तक शामिल है। हाल में टाटा पंच में आग लगने का मामला सामने आया है जिसमें यूजर ने दावा किया कि उसे कार को लिए हुए 1 साल हुआ था और उसने कोई मॉडिफिकेशन नहीं काराया था।

वहीं एक महिंद्रा की कार (Car) में हाइवे पर आग लग गई जिसकी वजह कार में एक्स्ट्रा एक्सेसरीज और मॉडिफिकेशन था। बहरहाल ऐसा आपके साथ न हो जाए इसके लिए इन टिप्स को फॉलो करें और अपनी कार में ये चीजें हमेशा रखें।

कार (Car) में आग लगने पर सबसे पहले करें ये काम

अगर आपकी कार (Car) में आग लग गई है तो पैनिक होने के बजाय दिमाग से काम लेना चाहिए और कार से बाहर निकलने की हर मुमकिन कोशिश करनी चाहिए। अगर आप ऐसे नहीं करते हैं तो आप कार्बन मोनोऑक्साइड गैस की चपेट में आ सकते हैं जो काफी खतरनाक होती है।

अगर आपकी कार के बोनट के नीचे आग लग गई है तो याद रखें कि उसे खोले नहीं। ऐसे में आग को बढ़ने के लिए ऑक्सिजन मिल जाती है जिससे आग बढ़कर जानलेवा साबित होती है।

अपनी कार में एक्स्ट्रा मॉडिफिकेशन कराने से बचना चाहिए। एक्स्ट्रा एक्सेसरीज लगवाने से कार की बैटरी पर प्रेशर पड़ता है जो आग लगने के खतरे को बढ़ा देता है। ध्यान दें कि कार में air purifier और परफ्यूम या कोई भी आग पकड़ने वाला प्रोडक्ट इस्तेमाल न करें।

शायर मुनव्वर राना की हालत नाजुक, अभी भी वेंटिलेटर पर

कई लोग चंद पैसे बचाने के चक्कर में अपनी कार में लोकल मेकेनिक से अपनी कार में CNG/LPG किट लगवा लेते हैं। ऐसे में ये मेकेनिक सस्ती किट फिट कर देते हैं या कई बार सही तरह से फिट नहीं करते है जिसकी वजह से लीकेज सा शॉट सर्किट का खतरा बना रहता है। फैक्ट्री फिटेड CNG/LPG किट में ये खतरा नहीं होता है।

कार (Car) में ये सामान हमेशा रखें

खुद को किसी भी खतरे से बचाने के लिए अपनी कार में हमेशा इन चीजों को जरूर रखें। इसमें कैंची, fire extinguisher और एक हथौड़ी हमेशा रखें। और इस सामान को कार में इधर-उधर रखने के बजाय कार के डैश बोर्ड बॉक्स में या सामने फिट करा कर रखें। ताकि आग लगने के समय में आप इन चीजों को आसानी से इस्तेमाल कर सकें।

कैंची का यूज: कैंची से आप अपनी सीट बेल्ट को काट सकते हैं।

Fire extinguisher: आग को बुझाने के काम आता है।

हथौड़ी: अगर कार में आग लग गई है तो आप हथौड़ी की मदद से कार के शीशे तोड़ सकते हैं और उससे बाहर निकलकर अपनी जा बचा सकते हैं।

Exit mobile version