Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्रक की टक्कर से कार में लगी आग, दो लोग गंभीर रूप से झुलसे

car caught fire

car caught fire

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से गोरखपुर जाते समय आगे चल रहे ट्रक से कार  टकरा गई। के बाद कार में आग लग गई। इससे एक्सप्रेसवे पर अफरातफरी मच गई। कार सवारों ने कूदकर जान बचाई।

घायलों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। कोलकाता के 4डी श्री मोहनलेन निवासी ड्राइवर संजय यादव, साथी राजीव ढींगरा निवासी साहू बेतिया हाता, थाना कैंट, जिला गोरखपुर के साथ दिल्ली से गोरखपुर जा रहे थे।

किलोमीटर संख्या 146 पर तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने कार को चपेट में ले लिया। कार सवार दोनों लोगों ने कूदकर जान बचाई। तब तक यह गंभीर रूप से झुलस चुके थे।

50 हजार के इनामी बदमाश को STF ने धर दबोचा, 16 लाख की चरस बरामद

सूचना पर पहुंचे सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह नामवर सिंह और गश्ती टीम के अनिल मिश्रा ने घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा भिजवाया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। क्षतिग्रस्त कार को टोल प्लाजा पर खड़ा कराया गया। घटना के संबंध में उच्चधिकारियों को अवगत कराते हुए घायलों के परिजनों को भी सूचना दी गई है।

Exit mobile version