Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डिवाइडर से टकराई कार, चालक की मौके पर ही मौत

चन्दौसी हाईवे पर कुंदरकी ब‍िलारी बाइपास पर गुुुुुुुरुवार की सुबह एक मारुत‍ि वैन ड‍िवाइडर से टकरा गई। इसके बाद कार सड़क सेे कई फीट नीचे ह‍िचकोले खाते हुए खाई में ग‍िर गई। हादसे में मौके पर ही चालक की मौत हो गई। वहीं कई घायल हो गए। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया।

CM योगी का बड़ा फैसला, यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा निरस्त

हाईवे पर जीरो प्‍वाइंट के पास सुबह एक मारुत‍ि वैन जा रही थी। कार को मुरादाबाद मंडल के रामपुर ज‍िले के गांव टांडा बादली का रहने वाला युवक चला रहा था। कुछ ही पल में अचानक चालक ने वाहन पर से संतुलन खो द‍िया। इसके बाद कार ड‍िवाइडर से टकराकर सड़क से 10 फीट नीचे खाई में ग‍िर गई। हादसे में वाहन बुरी तरह से क्षत‍िग्रस्‍त हो गया। चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जब‍क‍ि वैन में सवार अन्‍य लोग भी घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस कर्मियोंं ने लोगों की मदद से घायलों को बाहर न‍िकलवाया और उन्‍हें अस्‍पताल भ‍िजवाया। इसके बाद शव को न‍िकलवा कर उसे पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेजा द‍िया।

प‍िकअप की टक्‍कर से क‍िशोर की मौत

मुरादाबाद ज‍िले के भोजपुर निवासी किशोर को प‍िकअप ने टक्कर मार दी। इससे किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। हॉस्पिटल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना क्षेत्र न‍िवासी किशोर मोहम्मद जैद पुत्र हाजी शकील भोजपुर बस स्टैंड पर शीशा लेने के लिए शोरूम पर जा रहा था। मुरादाबाद काशीपुर हाईवे रोड पार करते समय सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। घायल को उपचार के लिए हॉस्पिटल हॉस्पिटल मुरादाबाद में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने किशोर की हालत गंभीर देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया। रास्ते में जाते समय किशोर की मौत हो गई।

Exit mobile version