Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेज रफ्तार डंपर से कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मृत्यु, एक घायल

40 जायरीन घायल accident

40 जायरीन घायल

एक तेज रफ्तार डंपर ने आगरा फतेहाबाद मार्ग पर कार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार मे बैठे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। मरने वाले कुंडौल के बताए जा रहे हैं।  एक साइकिल सवार भी इस दुर्चघटना की चपेट में आ गया। वह गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना के बाद लोगों ने बहुत विरोध किया।

राजीव गांधी अस्पताल पहुंचेंगे कोवैक्सीन के 20 हजार डोज

ये दुर्घटना आगरा जनपद के डौकी थाना क्षेत्र के कुंडौल की है। पेट्रोल पंप से तेल भरवाने के बाद एक कार निकल रही थी, इसी दौरान आगरा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी। तेज रफ्तार ट्रक ने दो लोगों को रौंदा, एक की मौत, चालक फरार, इस दुर्घटना में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

भोपाल में मकान किया ध्वस्त, माफियाओं के खिलाफ एक्शन मोड में सरकार

इस घटना में एक साइकिल सवार भी चपेट में आ गया जो गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल का उपचार किया जा रहा है। मरने वाले कुंडौल क्षेत्र के बताए गए हैं।

Exit mobile version