Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस कमिश्नरेट के बाहर कुएं में गिरी कार, कड़ी मशक्कत से निकाली गई बाहर

Car fell in a well

Car fell in a well

ग्रेटर नोएडा में स्थित सूरजपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय के बाहर मंगलवार की सुबह एक कार, कुएं में गिर गई। कार में एक व्यक्ति सवार था।

काफी मशक्कत के बाद गाड़ी को क्रेन के जरिए कुएं से निकाला गया। इस हादसे में किसी की जान नहीं गई हालांकि कार को काफी नुकसान पुहंचा है।

बताया जा रहा है कि कार में सवार व्यक्ति किसी काम से सूरजपुर में स्थित पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में आया था। इस दौरान गाड़ी गाड़ी पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय के बाहर कुएं में गिर गई। बताया जा रहा है कि कुआं काफी गहरा है, जिसमें पानी भरा हुआ है। हादसा होते ही मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और किसी तरीके से गाड़ी में सवार व्यक्ति को बाहर निकाला. इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है।

अगर इस जिले में आपका प्लॉट है और निर्माण नहीं करवाया है तो हो सकती है कार्रवाई

लोगों का कहना है कि यह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बड़ी लापरवाही है। प्राधिकरण के कार्य अधूरे पड़े हैं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर का नाम खराब कर दिया है। टूटी-फूटी सड़कें और खुली नालियां अब ग्रेटर नोएडा की पहचान बनती जा रही हैं।

लोगों का कहना है कि खुले कुएं के चलते किसी की जान भी जा सकती थी। यह प्राधिकरण की लापरवाही है। जल्द से जल्द इसे ठीक किया जाना चाहिए नहीं तो  भविष्य में भी ऐसी घटनाएं हो सकती हैं।

Exit mobile version