जिले में रविवार सुबह एक कार के गड्ढे में गिरने के बाद उसमें आग लग गई जिससे कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना सयाना पुलिस थानाक्षेत्र के करोठी गांव के पास बीबी नगर रोड पर हुई।
पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया लगता है कि चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिसकी वजह से कार गड्ढे में गिरी और उसमें आग लग गई।
कई महीनों से घूम रहे तेंदुआ और बाघिन को पकड़ने का अभियान शुरू
अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।