Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खड़े कंटेनर में घुसी कार, पांच लोगों की मौत, CM योगी ने जताया दुख

road accident

road accident

उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती में नगर थाना के नेशनल हाइवे 28 के पुरैना चौराहे पर कंटेनर में पीछे से एक कार घुस गई।

हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया गया। एक की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस का कहना है कि यह हादसा नेशन हाइवे 28 के पुरैना चौराहे पर हुआ है, जहां लखनऊ से बस्ती की ओर आ रही एक कार खड़े कंटनेर में पीछे से जा घुसी है। कार में सात लोग सवार थे। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी है।

जबकि एक बच्ची को सुरक्षित निकालते हुए एक अन्य को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गैस कटर से कार को दो हिस्सों में काट करके कार के अंदर फंसे शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतकों की पहचान करायी जा रही है।

राहुल गांधी के बाद कांग्रेस समेत कई नेताओं के भी ट्विटर अकाउंट लॉक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। हादसे में घायलों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

Exit mobile version