लखीमपुर खीरी के फूलबेहड़ क्षेत्र में रौली गांव के समीप तिलक समारोह से लौट रही एक कार शारदा पोषक नहर की रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरी। हादसे में एक बच्चे समेत चार की मौत हो गई। घटना गुरुवार देर रात डेढ़ बजे की है।
जानकारी के मुताबिक कार सवार लोग रमुआपुर सिकटिहा गांव के निवासी थे। वह धौरहरा के शाहपुर अमेठी गांव में तिलक समारोह से देर रात गांव लौट रहे थे। लापता चालक की तलाश जारी है।
हादसे में धामपुर मुड़िया निवासी दीपक पुत्र रामासरे व रमुवापुर सिकटिहा के तीन लोग समेत चार लोगों की मौत हुई है। दो लोग संजय और तरुण गुप्ता निवासी रमुवापुर सिकटिहा कार की डिग्गी का गेट खोलकर किसी तरह बाहर निकलकर बचे हैं।
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए अस्पतालों ने कसी कमर, तैयारियां शुरू
जानकारी के मुताबिक मृतक दीपक की साली का रमुवापुर में तिलक था। जहां, से कार सवार सात लोग वापस लौट रहे थे। ड्राइवर लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है। जबकि, घटना की जानकारी लगने पर साढ़े चार बजे सुबह ही एसपी घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से कार को बाहर निकलवाया।