Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कार सवार दबंगों ने युवती संग की सरेराह की छेड़छाड़, फाड़े कपड़े, नामजद मुकदमा दर्ज

Molestation

Molestation

लखनऊ। पीजीआई थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम बेखौफ कार सवार दबंगों सरेराह युवती संग छेड़छाड़ करने लगे। युवती के विरोध करने पर दबंगों ने युवती को लात, घूसों व लाठी डंडे से जमकर पीटाई करने के साथ युवती के कपड़े तक फाड़ दिए।

वहीं राहगीरों का विरोध करने पर कार सवार दबग पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़िता ने स्थानीय थाने पर पहुंचकर कार सवार दबंगों के खिलाफ पुलिस से नामजद लिखित शिकायत की है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

राजधानी के राजाजी पुरम की रहने वाली युवती ने बताया कि वह मंगलवार की देर शाम अपनी सहेली के घर जा रही थी उस दौरान पीजीआई थाना क्षेत्र में सफेद रंग की सफारी नम्बर यूपी 32 एफडी 0045 पर सवार करीब आधा दर्जन लोगों ने जबरन गाड़ी में खींचने का प्रयास किया । वहीं विरोध करने पर कार सवार दबंगों ने लाठी डंडे से पीटाई करने के बाद उसके कपड़े तक फाड़ दिया। राहगीरों ने विरोध करने पर कार सवार दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बढ़ते कर्ज से था परेशान

वहीं पीड़िता के मुताबिक कार सवार दबंगों में बब्लू तिवारी, करुणा शंकर दीक्षित, बादशाह भाऊ दीक्षित सहित उनके कई साथी शामिल थे। वहीं स्थानीय थाना पीजीआई पहुंचकर कार सवार दबंगों के खिलाफ पुलिस से लिखित शिकायत की है। वहीं पीजीआई कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है जल्दी ही गिरफ्तारी होगी।

Exit mobile version